अंतरराष्ट्रीय व्यापार में अल्प विकसित और विकासशील देशों के लिए विशेष प्रावधान आवश्यक : विदेश मंत्रालय

0

अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इन प्रावधानों पर आपत्ती जताई थी।



नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि भारत अल्प विकसित और विकासशील देशों के लिए किए गए विशेष प्रावधानों को बेहद जरूरी मानता है। हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने इन प्रावधानों पर आपत्ती जताई थी।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प की ओर से आए बयान पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि वह पहले भी इस तरह के बयान देते रहे हैं। भारत नियम आधारित बहुआयामी व्यापार तंत्र का समर्थन करता है। इस व्यवस्था में विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूटीओ) के महत्व को रेखांकित करता है। इस व्यवस्था में अल्प विकसित और विकासशील देशों के लिए विशेष प्रावधानों बेहद जरूरी हैं।

वहीं ट्रम्प के कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्तता संबंधित बयान पर प्रवक्ता ने कहा कि हमने राष्ट्रपति ट्रम्प की टिप्पणियों को देखा है। कश्मीर मुद्दे पर हमारी स्थिति स्पष्ट और सुसंगत रही है। इस मामले में किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं है। यदि भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी द्विपक्षीय मुद्दे पर चर्चा की जानी है, तो इसे शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के प्रावधानों के तहत द्विपक्षीय रूप से किया जाना चाहिए। आतंक और हिंसा से मुक्त माहौल बनाने के लिए पाकिस्तान पाकिस्तान पर हमला कर रहा है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *