पाटीदार नेता हार्दिक पटेल फिर गिरफ्तार

0

अधिसूचना उल्लंघन मामले में माणसा पुलिस ने किया गिरफ्तार



अहमदाबाद, 23 जनवरी (हि.स.)। राजद्रोह के मामले में साबरमती जेल से छूटते ही पाटीदार नेता हार्दिक पटेल को अधिसूचना का उल्लंघन करने के आरोप में माणसा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल हार्दिक को गांधीनगर एलसीबी ले जाया गया है।

माणसा पुलिस ने प्रचार को लेकर अधिसूचना का उल्लंघन मामले में सेंट्रल जेल से हार्दिक पटेल को गिरफ्तार किया। उल्लंघन मामलों को लेकर दिन-प्रतिदिन हार्दिक पटेल के खिलाफ शिकायतें मिली। जिसके आधार पर दर्ज पिछले अपराध में उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

सूत्रों के अनुसार माणसा के बाद सिद्धपुर पुलिस भी हार्दिक पटेल को गिरफ्तार कर सकती है। सिद्धपुर में भी प्रचार कार्यक्रम के दौरान उल्लंघन को लेकर उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी।

उल्लेखनीय है कि हार्दिक पटेल को देशद्रोह मामले में दोबारा ऐसी गलती नहीं करने की गारंटी पर न्यायालय से सशर्त जमानत मिली थी। सेशन कोर्ट ने बुधवार को दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद हार्दिक को सशर्त जमानत दी थी। साथ ही कोर्ट ने मामले की सुनवाई पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का आदेश भी दिया था।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *