लाखों लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा कोरोना का असर: डब्लूएचओ
नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एधानम ने गुरुवार को प्रेस से बात करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रभाव लाखों लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के करण सामाजिक स्तर पर लोगों का आपस में नहीं मिल पाना लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल रहा है। एधानम ने यह भी कहा कि लंबे समय से केयर होम्स और साइकैट्रिक इंस्टीट्यूशन में रहने वाले लोगों में कोरोना महामारी का संक्रमण का खतरा अधिक है। उन्होंने कहा कि मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल्स खुद भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। साथ ही कई मेंटल हेल्थ सुविधाओं को कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों में परिवर्तित कर दिया गया है।
उन्होंने अपनी इस बात को दोहराते हुए कहा कि कोरोना महामारी से पहले भी मेंटल हेल्थ के मुद्दे को वैश्विक स्तर पर नजरअंदाज किया जा रहा था। अभी भी केवल कुछ ही ऐसे लोग हैं जो इन गुणवत्तापूर्ण मेंटल हेल्थ सर्विसिस का लाभ ले पाते हैं। उन्होंने कहा कि कम से मध्य आय वाले देशों में 75 प्रतिशत से अध्क ऐसे लोग हैं, जिन्हें अभी भी मेंटल और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं को लेकर इलाज नहीं मिल पाता है।
टेड्रोस ने घोषणा की कि इस साल 10 अक्टूबर को वर्ल्ड हेल्थ डे के अवसर पर डब्लूएचओ, उसके सहयोगी संगठन मि और द वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ मिलकर वैश्विक स्तर पर इससे संबंधित सुविधाओं के लिए निवेश करेंगे।