एक बार फिर फंसी रामा सिंह की राजद में इंट्री, राजद हर कदम फूंक फूंककर उठा रही है

0

रघुवंश बाबू के बदले तेवर और तेजस्वी का होम क्वारेंटीन होना बना कारण

शनिवार को राजद में शामिल होने वाले थे लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह



पटना,28 अगस्त(हि स)। लोजपा के पूर्व सांसद रामा सिंह को लेकर राजद के अंदरखाने में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। रामा सिंह 29 अगस्त को राजद का दामन थामेंगे इसका उन्होंने ऐलान भी कर दिया था। रामा सिंह के राजद में आने की खबर से रघुवंश सिंह काफी गुस्से में थे और उन्होंने पार्टी में अपने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था। इसके बाद रामा सिंह की इंट्री कुछ दिनों के लिए टल गई थी। मगर 29 को आने की खबर एक बार फिर से रामा सिंह की टल गई और आगे क्या सियासी पारा है, क्या अंदरखाने में चल रही है, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई है। हलांकि सूत्रों की मानें तो तेजस्वी के क्वारंटाइन होने की वजह से भी राजद में इंट्री का मामला कुछ दिनों के लिए रामा सिंह का टल गया है। तेजस्वी के पीए संजय यादव कोरोना से संक्रमित बताए जाते हैं। एक बार फिर से रामा सिंह की तरफ से बताया गया कि वह 29 अगस्त को पार्टी में शामिल हो रहे हैं उनके इस ऐलान के बाद राजद के भीतर घमासान मच गया और विरोध शुरू हो गया। विरोध इतना बढ़ गया कि वैशाली से आए बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता तेजस्वी यादव के पास पहुंच गए और उनके सामने ही रामा सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस तरह राजद में मचे घमासान को लेकर हर कदम फूंक कर उठाना चाह रही है क्योंकि इस बार के चुनाव में आर पार की लड़ाई में एनडीए से किसी भी तरह से राजद मात खाने की मूड में नहीं है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *