भोपाल, 05 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में हर दिन कोराना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक प्रदेश में मौत का आंकड़ा 13 हो गया है, जिसमें अकेले 09 मौतें तो इंदौर में हुई हैं। ऐसे में यदि कोविड-19 के और मरीज मध्य प्रदेश में बढ़ते हैं तो प्रशासन ने अभी से अपनी पूरी तैयारी कर ली है।
हालांकि स्वयं मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव एवं आला अधिकारियों से लेकर सभी जिलों के डीएम और स्वास्थ्य विभाग की टीमें स्थिति पर अपनी पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। फिर भी कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर उससे निपटने के लिए प्रदेश सरकार ने अपनी तैयारियां कर रखी हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सकों को कोरोना टेस्टिंग किट्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करा दी गई हैं। वर्तमान में हमारे पास 20 हजार आई.टी.पी.सी.आर. हैं। हमारी टेस्टिंग क्षमता 6 लैब में 500 टेस्ट प्रतिदिन है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि यह क्षमता 14 लैब में 1,000 टेस्ट प्रतिदिन की जाना है। वर्तमान में प्रदेश में 29,795 पीपीई किट्स हैं तथा हम 5 हजार पीपीई किट्स प्रतिदिन बाँटने की स्थिति में है। ये किट्स संभागीय मुख्यालयों को पहुँचाए जा रहे हैं। हाइड्रो क्लोरोक्वीन गोलियों की संख्या 2 लाख 25 हजार है। आगामी चार दिनों में 10 लाख गोलियाँ और मिल जाएंगी। आज 1 लाख 14 हजार है, 50 हजार एन-95 मास्क वितरित कर दिए जाएंगे। आक्सीजन सिलेंडर 3,324 हैं तथा 1,000 का ऑर्डर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं कि कोरोना के इलाज की सभी जिलों में अच्छी व्यवस्था रहें। सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संक्रमण रोकने के लिये लोगों को जागरूक किया जाए तथा इसका कड़ाई से पालन हो। कोरोना का थोड़े भी लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग की जाए। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक एवं यूनानी दवाओं का भी नि:शुल्क वितरण किया जाए। इसके लिए वे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा भी लगातार कर रहे हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में वर्तमान में 13,895 व्यक्तियों को होम क्वारेंटाइन में रखा गया है तथा 400 व्यक्तियों को अलग से क्वारेंटाइन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अभी मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 193 है। इनमें सबसे अधिक इंदौर में 128 और दूसरे नम्बर पर भोपाल में 25 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। इनमें से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतकों में आठ इंदौर के, दो उज्जैन और एक-एक मरीज छिंदवाड़ा और खरगौन के शामिल हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमित मरीजों में से कुछ ठीक भी हो रहे हैं। कुल 193 मरीजों में से अब तक 36 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जिनमें से अभी तीन को अस्पताल से स्वस्थ करके घर भेजा जा चुका है। अन्य को भी घर भेजने की प्रक्रिया जारी है।