अमेरिका में छह लोगों को ले जा रहा मेडिकल विमान दुर्घटनागस्त, किसी के भी बचने के आसार नहीं

0
fox

वाशिंगटन, 01 फरवरी। संयुक्त राज्य अमेरिका में एक मेडिकल विमान दुर्घटना का शिकार हो गया। इसमें चालक दल के सदस्यों समेत छह लोग सवार थे। हादसे में सभी के हताहत होने की आशंका जताई गई है है। यह हादसा पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया के पास हुआ। बताया गया है कि हादसे के बाद विमान में तेज विस्फोट हुआ और वह आग के गोले में बदल गया।

सीएनएन की खबर के अनुसार, अधिकारियों और घटनास्थल के वीडियो के अनुसार, एक शिशु रोगी और उसकी मां को ले जा रहा एक जुड़वां इंजन वाला मेडवैक जेट शुक्रवार रात पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन का कहना है कि छह लोगों के साथ लियरजेट 55 पूर्वोत्तर फिलाडेल्फिया हवाई अड्डे से प्रस्थान करने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। फ्लाइट ऑपरेटर जेट रेस्क्यू एयर एम्बुलेंस के प्रवक्ता शाई गोल्ड ने कहा कि विमान में एक बाल रोगी और उसकी मां थीं। वो फिलाडेल्फिया में बच्चे का इलाज कराने के बाद मैक्सिको लौट रही थीं।

यह विमान मिसौरी में स्प्रिंगफील्ड-ब्रैनसन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रास्ते में था।इस विमान ने शाम छह बजे के बाद उड़ान भरी थी। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पोस्ट में कहा, ” विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से दुख हुआ। निर्दोष आत्माएं खो गईं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका अभी यात्री विमान और सैन्य हेलीकॉप्टर की टक्कर से हुए हादसे से उबर भी नहीं पाया है। और इस बीच दूसरा हवाई हादसा हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *