साल के पहले दिन से ही गिरिराज सिंह ने शुरू की विकास के मुद्दे पर चर्चा

0

बेगूसराय, 01जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले दिन लोग जहां जश्न में डूबे हुए हैं वहीं बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने जय श्री राम का नारा लगाने के बाद अपने मंत्रालय और बेगूसराय के विकास के मुद्दे पर काम करना शुरू कर दिया। दो दिवसीय बेगूसराय दौरे पर आए गिरिराज सिंह से मिलने बुधवार की सुबह आइओसीएल बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री एवं मानव संसाधन मुख्य महाप्रबंधक मानस बरा समेत कई अधिकारी रिफाइनरी गेस्ट हाउस पहुंचे और केंद्रीय मंत्री को नववर्ष की बधाई दी।

 इसके बाद गिरिराज सिंह ने बरौनी रिफाइनरी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रिफाइनरी में चल रहे विस्तारीकरण प्रक्रिया, पेट्रोकेमिकल पर आने वाले समय मे होने वाले काम, टाउनशिप कैंपस में चल रहे स्कूलों की व्यवस्था तथा प्रगति की विस्तार से जानकारी ली और इसके महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इसके साथ ही उन्होंने पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान पर रिफाइनरी से सहयोग एवं अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया। इसके बाद गिरिराज सिंह ने गेस्ट हाउस में बेगूसराय के मेयर, जिला भाजपा के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं बड़ी संख्या में आम जनता से मुलाकात कर प्रशासनिक नववर्ष की बधाई देने के साथ साथ सुख-दुख भी साझा किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *