सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने थ्रोबैक फोटो शेयर कर नववर्ष की दी बधाई

0

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने खास अंदाज में अपने प्रशंसकों को नववर्ष की बधाई दी है। अमिताभ ने ट्विटर पर पत्नी जया बच्चन और नाती अगस्त्य नंदा, नातिन नव्या नवेली नंदा और पोती आराध्या के साथ एक थ्रोबैक फोटो शेयर कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। बिग बी ने ट्विटर पर लिखा-‘वर्ष नव हर्ष नव जीवन उत्कर्ष नव।’
यह थ्रोबैक फोटो पिछले साल अगस्त माह की है, संभवतः रक्षाबंधन की है। फोटो में सभी ट्रेडिशनल लुक में है। अमिताभ जहां क्रीम रंग के पारंपरिक परिधान में हैं तो वहीं जया बच्चन ने पीले रंग का कढ़ाई वाला सलवार सूट पहना है। आराध्या ने क्रीम कलर का लहंगा-चोली के साथ लाल रंग का दुपट्टा लिया हुआ है, जबकि अगस्त्या नंदा ने क्रीम कलर का कुर्ता पायजामा और नव्या ने सूट पहना हैं।
नए साल का जश्न मनाने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे विदेशी में है। फिल्म ‘गुड न्यूज’ के रिलीज के बाद अभिनेत्री करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ स्विटजरलैंड में हैं। इस दौरान करीना की बहन करिश्मा कपूर भी उनके साथ शामिल हुईं। वरुण धवन भी अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ छुट्टियां मनाने के लिए स्विटजरलैंड में हैं। कपूर बहनों और अनुष्का-विराट कोहली के साथ स्विट्जरलैंड की बर्फीली वादियों में वरुण धवन एक दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आए। इनके अलावा अन्य बॉलीवुड सेबेल्स ने भी विदेशों में नए साल का जश्न मनाया। तापसी पन्नू मॉरीशस में अपनी गर्ल गैंग के साथ बीच के किनारे मस्ती करती नजर आई। आयुष्मान खुराना अपनी पत्नी और फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप के साथ बहामास में हैं तो वहीं परिणीति चोपड़ा भी ऑस्टिया में हैं।
अमिताभ बच्चन को सिनेमा की दुनिया में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए रविवार को राष्ट्रपति भवन में भारत के राष्ट्रपति से प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार मिला। इसके बाद अमिताभ ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर लिखा था-‘इस महान देश, भारत के लोगों का, इस सम्मान के लिए आभार एवं उनके प्रति अनुराग व्यक्त करता हूं।’ बिग बी ने इस समारोह में अपनी पत्नी और सांसद जया बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन के साथ हिस्सा लिया था। पुरस्कार मिलने के बाद अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर फ्लाइट की तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह मां जया बच्चन और पिता अमिताभ बच्चन के साथ बैठे थे। यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *