ममता की महारैली में छाए रहे मोदी-शाह

0

कोलकाता, 19 जनवरी (हि.स.)। शनिवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आह्वान पर विपक्षी पार्टियों के बड़े नेताओं का जमघट जरूर लगा था, लेकिन ममता समेत विपक्ष के जितने भी बड़े नेताओं ने रैली को संबोधित किया उनके भाषणों में सीधे तौर पर भाजपा नहीं बल्कि नरेन्द्र मोदी और अमित शाह छाए रहे। विपक्ष के सभी बड़े नेताओं में सबसे दमदार भाषण भाजपा से नाराज नेता शत्रुघ्न सिन्हा का रहा, लेकिन उन्होंने एक शब्द भी भाजपा के खिलाफ नहीं कहा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अपना पूरा हमला कायम रखा और वित्त मंत्री अरुण जेटली तथा अन्य भाजपा नेताओं के प्रति विश्वास व्यक्त किया। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नोटबंदी से लेकर जितने भी फैसले लिए गए, उसमें मुरली मनोहर जोशी, लाल कृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा जैसे बड़े नेताओं को तो दरकिनार किया ही गया, वित्त मंत्री अरुण जेटली तक को नहीं बताया गया। वर्तमान में यहां लोकशाही नहीं बल्कि तानाशाह की सरकार चल रही है और केंद्र की सत्ता से सब कुछ नियंत्रित करने वाले नरेंद्र मोदी को हटाना जरूरी है।
ममता ने भी अपने भाषण में भाजपा काे कुछ कहने के बजाय सीधे नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला और मोदी को ही सत्ता से हटाने का आह्वान भी किया। अखिलेश यादव, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार, सतीश मिश्रा, एमके स्टालिन, चंद्रबाबू नायडू, मलिकार्जुन खड़गे और कुमार स्वामी जैसे बड़े नेताओं ने भी अपने संबोधन का केंद्र बिंदु अमित शाह और नरेन्द्र मोदी को ही रखा, जबकि भाजपा के अन्य नेताओं अथवा समग्र तौर पर पार्टी के खिलाफ बहुत अधिक बयानबाजी नहीं की गई है। कुल मिलाकर कहा जाए तो कोलकाता में हुए विपक्षी महासम्मेलन में हमले का केंद्र बिंदु अमित शाह और नरेंद्र मोदी बने रहे, जबकि भाजपा के प्रति अधिकतर वक्ताओं का सुर नरम था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *