नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (हि.स.)। दिसम्बर माह नए साल के आगमन के साथ पुराने साल की विदाई का वक्त होता है। इस बार तो यह एक दशक के पूरे होने का समय है। वर्ष 2010 से 2019 के बीच काफी लम्हे हैं जो लोगों को हमेशा याद रहेंगे। इस क्रम में क्रिकेट की बात करें तो हर किसी के पास एक बेहतरीन पल या मैच होता है जो उसकी जहन में हमेशा ताजा रहता है। इस दशक में खेल कौशल और प्रदर्शन के बलबूते क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने एकदिवसीय और टेस्ट दोनों प्रारूप के लिए 11 सदस्यों की सर्वश्रेष्ठ टीम का चयन किया है।
टीम में तीन भारतीय खिलाड़ियों को स्थान मिला है। इसमें पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, मौजूदा कप्तान विराट कोहली और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा शामिल हैं। खास बात यह है कि दिग्गजों से सजी टीमों की अगुवाई पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और मौजूदा कप्तान विराट कोहली करेंगे। भारत को दो विश्वकप दिलाने वाले धोनी को एकदिवसीय टीम का कप्तान चुना गया है, जबकि टेस्ट टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई है। इसके अलावा रोहित शर्मा को एकदिवसीय टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना गया है। वहीं विराट को वनडे में तीसरे और टेस्ट टीम में पांचवें स्थान के लिए चुना गया है। कोहली टेस्ट टीम में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी एवं विराट को कप्तान बनाए जाने के पीछे की वजह का भी जिक्र किया है। सीए ने धोनी को लेकर कहा, ‘इस दशक के अंत में धोनी भले ही बल्ले से अच्छी फॉर्म में नहीं रहे लेकिन वह भारतीय टीम के एकदिवसीय क्रिकेट के स्वर्णिम समय में अहम चेहरा रहे हैं। वह वर्ष 2011 में अपने घर में भारत को विश्वकप जिताकर अपनी विशेषता साबित कर चुके हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज भारतीय टीम के लिए शानदार फिनिशर बना। धोनी का औसत 50 से ज्यादा रहा है और 49 पारियों में नॉटआउट रहे हैं। इन पारियों में 28 बार ऐसा रहा है कि वो रनों का पीछा करते हुए नॉटआउट रहे। इन मैचों में भारत महज तीन बार हारा। वे स्टंप्स के पीछे भी काफी तेज हैं और कभी गेंदबाज को निराश नहीं किया। इसके अलावा डीआरएस के मामले में धोनी के बेहतर निर्णय कोई नहीं ले सकता।
उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने धोनी की कप्तानी में 28 साल बाद एकदिवसीय विश्वकप जीता था। धोनी ने अब तक खेले 350 एकदिवसीय मैचों में 10773 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 50.6 की बेहतरीन औसत के साथ 10 शतक और 72 अर्धशतक लगाए हैं, जो कि बहुत ही शानदार रिकॉर्ड है।
वहीं, विराट को लेकर सीए ने कहा कि विराट कोहली 2014 में टेस्ट कप्तान बने, तबसे उनका 62.26 का जीत प्रतिशत किसी भी भारतीय कप्तान से सर्वश्रेष्ठ है। कोहली सभी परिस्थितियों में स्पिन और हर तरह की गति पर हावी रहे हैं। उनके द्वारा सामना किए गए सभी टेस्ट देशों के खिलाफ उनके कई शतक हैं।
उल्लेखनीय है कि विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में 53 मैचों में से 33 में जीत दर्ज की है। वहीं 10 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसमें 10 मैच ड्रॉ रहे हैं। कोहली का जीत का प्रतिशत 62.26 हैं, जो टेस्ट में किसी भी भारतीय कप्तान से सर्वश्रेष्ठ है। कोहली ने टेस्ट में अब तक 84 मैच खेले हैं, इसमें 7202 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं।
इसके अलावा एकदिवसीय टीम में दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला को चुना गया है। वहीं नंबर चार पर धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को स्थान मिला है। पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन, छठे नंबर पर जोस बटलर, सातवें नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी हैं। गेंदबाजी में अफगानिस्तान स्पिनर राशिद खान, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और श्रीलंका के दिग्ग्ज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को स्थान दिया गया है।
दूसरी ओर दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में एकमात्र भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली को टीम का कप्तान चुना गया है। विराट की कप्तानी में भारत ने टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। दशक की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीम में सलामी बल्लेबाज के रूप में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक और ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर को चुना है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को नंबर तीन, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर स्टीव स्मिथ नंबर चार पर तो वहीं विराट को नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए चुना गया है। वहीं नंबर छह पर एबी डीविलियर्स को विकेटकीपर को तौर पर टीम में चुना गया है। इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को नंबर सात पर टीम को मजबूत बनाएंगे। टीम में गेंदबाजों के रूप में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन को जगह दी गई है। वहीं नाथन लियोन के रूप में टीम में एकमात्र स्पिनर है।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की एकदिवसीय टीम: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हाशिम अमला, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, शाकिब-अल-हसन, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, ट्रेंट बोल्ट, लसिथ मलिंगा और राशिद खान।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की दशक की टेस्ट टीम : एलिस्टेयर कुक, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स(विकेट कीपर), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, स्टुअर्ट ब्रॉड, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन।