नई दिल्ली, 24 दिसम्बर (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को बल्लेबाजों की ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टॉप पर बने हुए हैं। कोहली के 928 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर हैं, उनके 911 अंक हैं। विराट उनसे 17 अंक आगे हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 864 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि चौथे नंबर पर भारत के चेतेश्वर पुजारा (791 अंक) हैं। पांचवें स्थान पर धमाकेदार फॉर्म में चल रहे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशाने 786 अंकों के साथ हैं।
वहीं टेस्ट में भारतीय टीम के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को ताजा रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे छठे नंबर से सातवें पायदान पर खिसक गए हैं। रहाणे के 759 अंक हैं। पाकिस्तान के बाबर आजम ने उन्हें पछाड़ते हुए छठा स्थान हासिल किया है। आजम के 767 अंक हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ खेली गई दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में बाबर आजम ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। इससे आजम को रैंकिंग में तीन अंकों का फायदा हुआ है और ताजा रैंकिंग में सर्वश्रेष्ठ पोजिशन हासिल की। आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक सहित कुल 262 रन बनाए। इसमें से दो पारियों में वह नाबाद लौटे।
इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वे 755 अंकों के साथ आठवें पायदान हैं। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (752) को भी एक पायदान का नुकसान हुआ और वो 9वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (714) एक पायदान के फायदे के साथ 10वें नंबर पर आ गए हैं।