सशक्त के द्वारा वितरित सूखा राशन किट समुदायों में पोषक आहार की सहायता
नई दिल्ली, 26 मई: जहां देश भर में लोग अपने और अपने प्रियजनों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए घर पर रह रहे हैं, वहीं गैर-सरकारी संगठनों ने गरीब से गरीब व्यक्ति की सहायता के लिए कदम बढ़ाया है, उन लोगों के लिए जो केवल अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सशक्त फाउंडेशन के योद्धाओं की टीम दिल्ली एनसीआर की सड़कों पर करोना से जुड़ी बाधाओं के खिलाफ़ लड़ रही है। सशक्त स्वयंसेवक दैनिक वेतन भोगी श्रमिकों, प्रवासियों, विशेष रूप से विकलांग लोगों, ट्रांसजेंडर और अन्य हाशिए पर रहने वाले समुदायों को भोजन, राशन और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रही है।
ज्ञात हो कि सशक्त एक गैर सरकारी संगठन है जिसकी स्थापना एक पूर्व सिविल सेवक और संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारी प्रतीक कुमार द्वारा २०१६ किया गया था, उद्देश्य था एक ऐसी दुनिया बनाना है जहां स्थायी समाज कल्याण के लिये लोगों में सामंजस्य हों। कोविड-१९ के कारण जहां चारों ओर से आभाव और अनहोनी की खबर आ रही है वहीं इस महामारी ने हमारे समाज की नींव को भी हिलाकर रख दिया है। फाउंडेशन अब तक २००० से अधिक प्रभावित परिवारों के लिए मददगार बन चुका है। पूर्वी दिल्ली और नोएडा क्षेत्रों में झुग्गियों और अस्थायी झोंपड़ियों में सूखा राशन, पका हुआ भोजन, स्वच्छता किट और कोविड होम केयर किट प्रदान करने के लिए सशक्त आगे आया है।
सशक्त के द्वारा वितरित सूखा राशन किट समुदायों में पोषक आहार की सहायता दे रहा है। सशक्त द्वारा दिया जाने वाला किट पांच व्यक्तियों के परिवार के लिए एक सप्ताह तक के लिए पर्याप्त है। प्रत्येक का वजन लगभग १५ किलोग्राम है। २००० परिवारों में लगभग ३० टन सूखा राशन वितरित किया गया है और ये प्रक्रिया जारी भी है। सशक्त सूखे राशन के साथ एक स्वच्छता किट भी वितरित कर रहा है ताकि लोग उचित स्वच्छता की आदत बनाए रख सकें जो कि वर्तमान समय की आवश्यकता है। इसके अलावा, सशक्त प्रतिदिन एक हजार से अधिक लोगों को पका हुआ भोजन भी वितरित कर रहा है।
सावधानीपूर्वक लोगों से जुड़कर गरीब रोगियों की पहचान एवं मदद करना अब सशक्त का दायित्व बन गया है। जो लोग घर पर अपनी देखभाल के लिए अस्पताल जाने में असमर्थ हैं, ऐसे रोगियों को एक थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर, बुनियादी दवाएं, हैंड सैनिटाइजर, एन 95 मास्क, दस्ताने, फेस शील्ड, पीपीई युक्त कोविड होम केयर किट प्रदान की जाती हैं। किट के साथ अपशिष्ट बैग भी होता है। ये किट मरीजों को उनके स्वास्थ्य की निगरानी करने में मदद करती हैं ताकि उन्हें यह पता चल सके कि अस्पताल कब पहुंचना है, बजाय इसके कि जब जरूरत न हो तब भी अस्पताल भागें, जिससे स्थिति और भी खराब हो जाती है।