नई दिल्ली, 07 दिसम्बर (हि.स.)। दिल्ली सरकार ने स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घटा दिया है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कक्षा छह से 12वीं कक्षा तक के लिए शीतकालीन अवकाश एक जनवरी से 15 जनवरी तक रहेगा। पहले यह अवकाश 28 दिसम्बर से घोषित किया गया था।
दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया कि नर्सरी से कक्षा पांच तक शीतकालीन अवकाश 28 दिसम्बर से 15 जनवरी तक चलेगा। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के समय स्कूलों में की गई छुट्टियों से प्रभावित हुए पठन-पाठन के मद्देनजर शीतकालीन अवकाश घटाने का निर्णय किया है।