नई दिल्ली, 01 अक्टूबर(हि.स.)। रेलव से संबंधित भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार को खुल गया। निवेशक इसमें तीन अक्टूबर,2019 तक निवेश कर सकते हैं। आईआरसीटीसी ने प्रति शेयर आधार मूल्य 315 रुपये से 320 रुपये रखा है। आईआरसीटीसी रेलवे की इकाई है। इसमें 99.99 फीसदी की हिस्सेदारी सरकार की है।
आईआरसीटीसी के कुल 16 करोड़ शेयर में से 02 करोड़ 01 लाख 60 हजार की ब्रिकी का प्रस्ताव है, जिनमें 01 लाख 60 हजार कंपनी के कर्मचारियों के लिए आरक्षित होंगे। वहीं, शेष दो करोड़ शेयर आम निवेशक खरीद सकेंगे, जो कंपनी के कुल शेयर का 12.5 फीसदी है। सरकार विनिवेश के तहत ये हिस्सा बेच रही है। आईपीओ से मिलने वाली पूरी रकम सरकार के पास जाएगी।
उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी के पास रेलवे की टिकट बेचने का अधिकार है। इसके अलावा यात्रियों को कैटरिंग और टूरिज्म की सुविधा भी आईआरसीटीसी देती है। रेलवे में मिलने वाला रेल नीर पानी को आईआरसीटी ही पैकेजिंग करती है। इसके साथ कंपनी का रेलवे स्टेशनों पर दिये जाने वाले पानी में 80 फीसदी की हिस्सेदारी है। आईआरसीटीसी का पूरा कारोबार रेलवे और सरकार की नीतियों पर निर्भर है। वित्त वर्ष 2019 में आईआरसीटीसी ने कैटरिंग से 1044 करोड़ रुपये की आय की। वहीं, इंटरनेट टिकटिंग से 234.5 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।
आईआरसीटीसी के आईपीओ को एंजेल ब्रोकिंग, इंडिया इंफोलाइन, आईसीआईसीआई डायरेक्ट, आनंद राठी, मोतीलाल ओसवाल, प्रभुदास लीलाधर और रिलायंस सिक्योरिटीज जैसी बड़ी ब्रोकरेज फर्म ने भी सब्सक्राइब (निवेश) करने की सलाह दी है।