शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर बाजार में दबाव, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के

0
Bombay Stock Exchange

Mumbai: A man walks past the bull statue at BSE building on the day when the overall valuations of stocks listed on Indian equity markets overtook Hong Kong to become the fourth biggest in stock market capitalization with a valuation of over USD4.33 trillion, in Mumbai, Tuesday, Jan. 23, 2024. (PTI Photo/Shashank Parade) (PTI01_23_2024_000266A)


नई दिल्ली, 26 मार्च । घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी के सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल में तेजी का रुख भी बना, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली के कारण दोनों सूचकांकों ने लाल निशान में गोता लगा दिया। सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.08 प्रतिशत और निफ्टी 0.03 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

10 बजे तक का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, बजाज फिनसर्व, बीपीसीएल और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 1.99 प्रतिशत से लेकर 0.50 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, ट्रेंट लिमिटेड, टेक महिंद्रा, बजाज ऑटो और मारुति सुजुकी के शेयर 1.39 प्रतिशत से लेकर 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,453 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी। इनमें से 861 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 1,592 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 11 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे। दूसरी ओर 19 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान में और 31 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

बीएसई का सेंसेक्स आज 4.26 अंक की सांकेतिक मजबूती के साथ 78,021.45 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर 78,167.87 अंक तक पहुंचा, लेकिन पहले 10 मिनट के कारोबार के बाद ही बाजार में मुनाफा वसूली के चक्कर में बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली के कारण इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में लाल निशान में गोता लगा दिया। हालांकि थोड़ी देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार की स्थिति बनने लगी। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 62.54 अंक की गिरावट के साथ 77,954.65 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 32.30 अंक की बढ़त के साथ 23,700.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही खरीदारी के सपोर्ट से यह सूचकांक उछल कर 23,736.50 अंक तक पहुंचने में सफल रहा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। इस बिकवाली के कारण यह सूचकांक भी गिर कर लाल निशान में पहुंच गया। हालांकि थोड़ी देर बाद खरीदारों ने एक बार फिर जोर लगाया, जिससे इस सूचकांक की स्थिति में सुधार होता हुआ नजर आने लगा। बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच सुबह 10 बजे तक का कारोबार होने के बाद निफ्टी 6.15 अंक की कमजोरी के साथ 23,662.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सेंसेक्स 32.81 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की मजबूती के साथ 78,017.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 10.30 अंक यानी 0.04 प्रतिशत की उछाल के साथ 23,668.65 अंक के स्तर पर मंगलवार के कारोबार का अंत किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *