मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी से गोरखपुर के लिए रवाना

0
yougi

वाराणसी,13 मार्च (हि.स.)। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दो दिवसीय वाराणसी दौरे के अंतिम दिन गुरुवार को पुलिस लाइन से गोरखपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान किया। पुलिस लाइन में भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें विदाई दी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दौरे के दौरान सबसे पहले राजातालाब गंजारी में बन रहे अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने सर्किट हाउस में विकास कार्यों और कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। देर शाम मुख्यमंत्री ने काशी विद्यापीठ रोप—वे स्टेशन का भी स्थलीय निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री ने इसके बाद श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, कालभैरव मंदिर और मां अन्नपूर्णा के मंदिर में दर्शन पूजन किया। विशेष रूप से अन्नपूर्णा मंदिर में लगभग 30 मिनट का समय बिताते हुए उन्होंने माता रानी का विधिवत दर्शन पूजन किया और माता रानी के विग्रह की आरती की। दर्शन के पश्चात मुख्यमंत्री ने साधु-संतों के साथ प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने अन्नपूर्णा मंदिर में हाल ही में आयोजित कुंभाभिषेक आयोजन की जानकारी ली।

मंदिर में 21 ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चारण और पुष्पवर्षा के बीच मुख्यमंत्री का स्वागत किया। मंदिर के महंत, शंकरपुरी जी ने स्वयं मुख्यमंत्री की अगवानी की और उन्हें माता रानी की रजत प्रतिमा भेंट करते हुए माता की चुनरी भी ओढ़ाई।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में भी दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में एचडीएफसी बैंक की वाराणसी जोन की 111वीं शाखा का उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने दर्शन पूजन के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज मां अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन किया। समस्त जनमानस की आरोग्यता एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।” साथ ही उन्होंने दर्शन पूजन की तस्वीरें भी साझा की।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *