मप्र विधानसभा में आज वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पेश करेंगे वित्त वर्ष 2025-26 का बजट

0
mp

भोपाल, 12 मार्च । मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन बुधवार को उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा राज्य का वित्तीय वर्ष 2025-26 का वार्षिक बजट पेश करेंगे। यह बजट चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का होने की संभावना है। यह प्रदेश की मोहन यादव सरकार का दूसरा और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के कार्यकाल का सातवां बजट है।

करीब चार लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट 25 लोगों की टीम ने तीन महीने में तैयार किया है। इस बार का बजट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र किसान, महिला, युवा और गरीब पर फोकस रहेगा। मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले ही इसके संकेत दे चुके हैं।

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि “मध्य प्रदेश सरकार लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए काम कर रही है। इसलिए जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बजट तैयार किया गया है। यह बजट मध्य प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि हमने पिछले साल विभिन्न विभागों में किए गए कार्यों के आधार पर एक पूरा रोडमैप तय किया है।

बताया जा रहा है कि मप्र सरकार बजट-पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड भी जारी करेगी। इस क्यूआर कोड को स्कैन करने पर आप सरकार की आमदनी, खर्च व विभागों को मिलने वाली धनराशि के आंकड़े मोबाइल पर देख सकेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब बजट पुस्तिका के साथ क्यूआर कोड जारी करने जा रही है। इस ई-बजट पुस्तिका को आम लोग आसानी से अपने मोबाइल में डाउलोड कर सकते हैं। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा जैसे ही बजट भाषण समाप्त करेंगे, क्यूआर कोड एक्टिव हो जाएगा और आप इसके माध्यम से बजट की ई-बुक डाउनलोड कर सकेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *