दिल्ली के उपराज्यपाल और मुख्यमंत्री ने महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई

0
cycle

नई दिल्ली, 09 मार्च । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को कनॉट प्लेस में महिला बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। मुख्यमंत्री ने कहा कि उपराज्यपाल के साथ महिला बाइक रैली में शामिल होकर राजधानी की जिंदादिली, ऊर्जा और आत्मविश्वास को करीब से महसूस किया। ऐसे उत्साहपूर्ण आयोजन न सिर्फ उमंग और सकारात्मकता को बढ़ाते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता और प्रगति की दिशा में भी मजबूत कदम साबित होते हैं।

उन्होंने कहा कि कहा कि ‘शक्ति से समृद्धि’ यह बाइक रैली का आयोजन हुआ है। यह दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए गर्व की बात है। एक हादसे ने जो डर दिल्ली की बेटियों के मन में बैठाया था, उस डर के आगे जीत का अहसास दिलाने के लिए आज इस बाइक रैली का आयोजन हो रहा है। मेरी कामना है कि सभी महिलाएं इसमें शामिल हों और अपने हौसले को नई उड़ान दें।

इसके अलावा मुख्यमंत्री रविवार को धार्मिक रामलीला कमेटी की ओर से लोधी गार्डन में आयोजित होली मंगल मिलन समारोह में शामिल हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि होली केवल रंगों का उत्सव नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक है। होली का उत्सव एकता और भाईचारे का संदेश देता है। आइए, इन रंगों के साथ मिलकर खुशियां बांटें और प्रेम का यह सिलसिला यूं ही बना रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *