कार्बी जनजाति के जनक’ सेमसन्सिंग इंग्ती को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि

0
kabir

गुवाहाटी, 28 फरवरी । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने समाज के लिए अपार योगदान देने वाले प्रसिद्ध व्यक्तित्व सेमसन्सिंग इंग्ती को शुक्रवार को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंग्ती की दूरदृष्टि और गहरी सोच ने कार्बी समाज को एकता के सूत्र में बांधने के साथ-साथ आर्थिक विकास को भी प्रोत्साहित किया। उन्होंने समाज सुधार और आर्थिक उन्नति के लिए कई अहम कार्य किए, जिससे कार्बी जनजातीय लोगों को संगठित होकर प्रगति करने का अवसर मिला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके इन्हीं योगदानों के कारण उन्हें ‘कार्बी जनजाति के जनक’ और ‘आधुनिक कार्बी आंगलोंग के स्वप्नद्रष्टा’ के रूप में याद किया जाएगा। आज उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन्।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News