यूसीसी के तहत विवाह पंजीकरण शुरू

0
ucc

गुप्तकाशी, 22 फ़रवरी । प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग के सभी पात्र अधिकारी/कर्मचारी के लिए विवाह का पंजीकरण समान नागरिक संहिता के अंतर्गत कराना अनिवार्य कर दिया गया है। विवाह पंजीकरण की प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने विशेष शिविरों का आयोजन किया है, जहां विवाह का पंजीकरण करा सकते हैं।

मुख्य विकास अधिकारी जी एस खाती ने बताया कि पंजीकरण के लिए जिला प्रसासन द्वारा निर्धारित तिथियाँ एवं स्थान चिन्हित किये गए है जिनके अनुसार 24 फरवरी से 27 फरवरी तक विकास भवन सभागार, बेला खुरुड सहित सभी तहसील सभागार एव पुलिस लाइन, रतूड़ा, में पहुच कर पंजीकरण करा सकते है। इसके साथ साथ इच्छुक नागरिक अपने नजदीकी सीएससी सेंटर से भी पंजीकरण करवा सकते हैं या ucc.uk.gov.in पोर्टल पर सिटीजन सेक्शन के माध्यम से स्वंय पंजीकरण कर सकते हैं।

पंजीकरण करने के लिए पति-पत्नी के अलग-अलग एवं संयुक्त फोटोग्राफ, स्थायी निवास प्रमाण पत्र,हाई स्कूल प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड एवं पासपोर्ट, बच्चों के प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हों), दो गवाहों के आधार कार्ड (मोबाइल नंबर से जुड़े होने चाहिए), विवाह का फोटोग्राफ,यदि विवाह 27 जनवरी 2025 या उसके बाद हुआ हो तो विवाह कार्ड की प्रति। 26 मार्च 2010 के बाद किए गए विवाहों का पंजीकरण 27 जनवरी 2025 से छह माह के भीतर कराना अनिवार्य है। जिन लोगों के विवाह प्रमाण पत्र पहले ही बन चुके हैं, उन्हें यूसीसी पोर्टल पर पावती अपलोड करनी होगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *