केंद्रीय कृषि मंत्री की उपस्थित में जल सहेलियों की जल यात्रा का आज जटाशंकर धाम में समापन

0
raj

छतरपुर, 20 फरवरी । जल संरक्षण को जन आंदोलन में बदलने और पारंपरिक जल संसाधनों के पुनर्जीवन के उ‌द्देश्य से जल सहेलियों द्वारा आयोजित ऐतिहासिक जल यात्रा का आज (गुरुवार को) मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित जटाशंकर धाम में समापन होगा। इस अवसर पर केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।

जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशी बजाज ने बताया कि जल यात्रा के समापन समारोह में जल सहेलियाँ अपनी यात्रा के अनुभव और सीख केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान के समक्ष रखेंगी। इन अनुभवों से यह स्पष्ट होगा कि बुंदेलखंड की पारंपरिक जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने और जल संकट से निपटने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 11 बजे हवाई मार्ग से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे और कार द्वारा दोपहर 12 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात 2:45 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से विमान द्वारा भोपाल के लिए रवाना होंगे।

दरअसल, बुंदेलखंड के चंदेला, बुंदेला तालाबों प्रबंधन एवं छोटी नदियों के पुनर्जीवन और समुदाय को जल संरक्षण के कार्य से जोड़ने के उद्देश्य से गत 2 फरवरी से शुरू हुई जल यात्रा में जल सहेलियों ने 300 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान जल सहेलियां निवाड़ी, झांसी, ललितपुर, टीकमगढ़ और छतरपुर जिलों से होकर गुजरी। यात्रा के दौरान प्रत्येक दिन जल सहेलियों एक सैकड़ा से अधिक गाँवों में सीधा संवाद किया तथा जाति और समुदाय की सीमाओं से परे जल संकट के समाधान के लिए एकजुट किया। यात्रा के दौरान गाँवों में जल चौपालों का आयोजन किया गया, जहाँ ग्रामीणों के साथ जल संकट और उसके समाधान पर विचार-विमर्श हुआ। साथ ही तालाबों, कुओं और छोटी नदियों के पुनर्जीवन के लिए प्रेरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *