प्रधानमंत्री ने स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी जयंती पर नमन किया

0
modi

नई दिल्ली, 18 फ़रवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को स्वामी रामकृष्ण परमहंस को उनकी जयंती पर नमन किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक संदेश में कहा, “सभी देशवासियों की ओर से स्वामी रामकृष्ण परमहंस जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन।”

प्रधानमंत्री मोदी ने एक पर साझा किए गए एक वीडियो में कहा, “स्वामी रामकृष्ण परमहंस एक ऐसे संत थे जिन्होंने मां काली का स्पष्ट साक्षात्कार किया था। जिन्होंने मां काली के चरणों में अपना सर्वस्व समर्पित कर दिया था। वह कहते थे ये संपूर्ण जगत यह चराचर सब कुछ मां की चेतना से व्याप्त है। यही चेतना बंगाल की काली पूजा में थी। यही चेतना बंगाल और पूरे भारत की आस्था में भी खुल गई। इसी चेतना और शक्ति के एक कुंज को स्वामी विवेकानंद जैसे युग पुरुषों के रूप में स्वामी रामकृष्ण परमहंस ने प्रदीप्त किया था। मैं गुरुदेव रामकृष्ण परमहंस जी को उनके श्री चरणों में प्रणाम करता हूं।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Latest News