दस दिन में भी दिल्ली के मुख्यमंत्री का फैसला नहींः आतिशी

0
app

नई दिल्ली, 17 फ़रवरी। आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री उम्मीदवार का निर्णय न लेने को लेकर भारतीय जनता पार्टी की आलोचना की है। उन्होंने आज कहा कि भाजपा के पास दिल्ली की सरकार चलाने के लिए एक भी चेहरा नहीं है, जिसका चयन करके वह दिल्ली का मुख्यमंत्री बना सके।

उन्होंने सोमवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज यह साबित हो गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने 48 नवनिर्वाचित विधायकों पर भरोसा नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आए दस दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भाजपा के 48 नवनिर्वाचित विधायकों में दिल्ली का मुख्यमंत्री उम्मीदवार नहीं चुन पाए हैं।

आतिशी ने कहा कि आज दिल्लीवालों के सामने यह साफ हो गया कि भाजपा के पास दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने योग्य कोई व्यक्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई विजन और योजना नहीं है। वह सरकार नहीं चला सकते हैं और यह कड़वी सच्चाई चुनाव के तुरंत बाद सामने आ गई है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में पिछले दस साल से बिजली कट नहीं लग रहे थे। आठ फरवरी के बाद कई इलाकों में 4-5 घंटे तक बिजली गुल हो रही है। उस समय भाजपा ने कहा, अभी तो दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी सरकार चला रही है। अब यमुना में मशीन लगाकर सफाई कराई जा रही है तो कह रहे हैं कि दिल्ली सरकार तो उपराज्यपाल चला रहे हैं। भाजपा पहले यह तय कर ले कि उन्हें कहना क्या है? फिलहाल सच्चाई यह है कि भाजपा और उपराज्यपाल से दिल्ली की बिजली व्यवस्था संभाली नहीं जा रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *