बीएसएफ का बड़ा ऑपरेशन : सात बांग्लादेशी घुसपैठिए और तीन भारतीय दलाल गिरफ्तार
कोलकाता, 07 फरवरी। बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत की 146वीं वाहिनी ने पश्चिम बंगाल के नदिया और मुर्शिदाबाद जिलों में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक बड़ी कार्रवाई कर सात बांग्लादेशी घुसपैठियों और तीन भारतीय दलालों को गिरफ्तार किया। यह ऑपरेशन खुफिया सूचना के आधार पर छः फरवरी को जालंगी सीमा-चौकी से शुरू हुआ, जब सुबह पांच बजे जवानों ने संदिग्ध गतिविधियां देखीं और तुरंत कार्रवाई कर दो घुसपैठियों को पकड़ लिया।
बीएसएफ की ओर से शुक्रवार को बताया गया है कि पूछताछ में पता चला कि बाकी पांच घुसपैठिए अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए थे और उन्हें एक भारतीय दलाल की मदद मिली थी।
गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों के मोबाइल फोन से सुराग मिलने पर बीएसएफ ने रणनीति बनाकर दलाल को जालंगी कस्टम ऑफिस के पास बुलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि बाकी पांच घुसपैठिए गोपालपुर घाट के पास एक केले के बागान में छिपे हैं। सुबह नौ बजे जवानों ने आम नागरिकों का भेष बदलकर वहां पहुंचकर उन्हें बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया।
इनसे मिली जानकारी के आधार पर बीएसएफ ने दो और भारतीय दलालों को पकड़ने की योजना बनाई। पकड़े गए दलाल को फोन पर बात कराकर उन्हें चिचिनिया मोड़ पर बुलाया गया। दोपहर 12 बजे जब वे वहां पहुंचे तो बीएसएफ ने उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया। एक दलाल ने हमला करने की कोशिश की, लेकिन जवानों ने उसे काबू कर लिया।
इस ऑपरेशन में 16 मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, भारतीय रुपये, बांग्लादेशी टाका और केन्या व इंडोनेशिया की करेंसी जब्त की गई। बीएसएफ ने इसे अवैध घुसपैठ और दलालों के नेटवर्क पर बड़ी चोट करार दिया है और आगे की जांच जारी है।