दस लाख की कीमत के गुम गए 55 मोबाइल बरामद, मालिकों के चेहरे खिले 

0
mobile

सिलीगुड़ी, 06 फरवरी। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस ने गुम हुए 55 मोबाइल बरामद कर उनके मालिकों को लौटाए है। इन मोबाइल की कीमत दस लाख रुपये बताई गई है। सिलीगुड़ी पुलिस थाने में गुरुवार को पत्रकार सम्मेलन के माध्यम से डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह ने मालिकों को मोबाइल लौटने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। इस दौरान सिलीगुड़ी थाना प्रभारी प्रसेनजित विश्वास और खालपाड़ा और पानीटंकी चौकी ओसी सहित कई पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे।

दरअसल, सिलीगुड़ी थाना, खालपाड़ा और पानीटंकी चौकी में विगत पांच से छह महीने में कई सारे मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज थी। इसी शिकायत के बाद पुलिस कर्मियों ने मोबाइल की तलाश शुरू की। जिसके बाद लगभग 55 मोबाइल कर बरामद कर लिया गया। जिसकी कीमत दस लाख रुपये बताई गई है।

सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी ईस्ट राकेश सिंह ने बताया कि अलग अलग थानों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज थी। इसे लेकर उसकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गुम गए 55 मोबाइलों को बरामद किया। जिसकी अनुमानित कीमत दस लाख के लगभग है। सभी एंड्रॉयड और स्मार्ट फोन को उनके असल मालिकों को वापस कर दिया गया है। दूसरी तरफ मालिकों को मोबाइल मिलने पर उनके चेहरे खुशी से खिल उठे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *