मंत्रिमंडल की बैठक में देरी से पहुंचे विज, पहले जारी हुआ वीडियो
चंडीगढ़, 04 फरवरी । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी और परिवहन मंत्री अनिल विज के बीच चल रही खींचतान मंगलवार को चंडीगढ़ में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में भी देखने को मिली। बैठक से पहले ही अनिल विज के इसमें भाग लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। हरियाणा सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार अनिल विज नायब कैबिनेट में नंबर दो के मंत्री हैं।
चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में मंगलवार को मंत्रिमंडल की बैठक अपने तय समय पर शुरू हो गई। सभी मंत्री और अधिकारी तय समय पर पहुंच गए और बैठक शुरू भी हो गई। सरकार द्वारा बैठक को लेकर वीडियो भी मीडिया को जारी कर दी गई, जिसमें अनिल विज मौजूद नहीं थे। इसके बाद जब बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा चल रही थी तो करीब आधे घंटे बाद अनिल विज बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे। इसके बाद विज ने बैठक में भाग लेकर अपनी राय व्यक्त की।