अमित शाह आज करेंगे पुस्तक ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन 

0
renussan

नई दिल्ली, 30 जनवरी । केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रवादी विचारों और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की यात्रा पर केंद्रित किताब ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन करेंगे। इस किताब का संपादन डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने किया है। यह कार्यक्रम एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में होगा। यह जानकारी भाजपा ने अपने एक्स हैंडल पर साझा की है।

भाजपा के अनुसार, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीयमंत्री अमित शाह शाम छह बजे ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन करेंगे। बताया गया है कि इस मौके पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री मनोहरलाल व अन्य गण्यमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ पिछले दस वर्ष में मोदी सरकार के शासन का व्यापक विश्लेषण प्रस्तुत करती है। इसमें सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक बदलावों को दर्शाते हुए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भाजपा के रूपांतरण पर प्रकाश डाला गया है। इसके अलावा, ग्रामीण और शहरी भारत में विकास परियोजनाओं, भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों और डिजिटल क्रांति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विचार किया गया है।

‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ एक तरह से निबंध संग्रह है। पुस्तक में वरिष्ठ पत्रकारों, राजनीतिक हस्तियों , नीति-निर्माताओं के विचार और बौद्धिक शामिल हैं। इन निबंधों में प्रधानमंत्री मोदी के अद्वितीय प्रभाव और उनके नेतृत्व में भाजपा के रूपांतरण का विश्लेषण है। इसके साथ ही, उन विकासात्मक पहलों पर भी चर्चा की गई है, जिन्होंने देश के सबसे दूरस्थ गांवों में भी लोगों की जिंदगी को बदल दिया है।

किताब में भारत के अन्य देशों, विशेष रूप से अमेरिका और अरब देशों के साथ संबंधों पर चर्चा की गई है। इसके अलावा, डिजिटल क्रांति, एक अरब लोगों को शिक्षित करने की चुनौती, और भारत सरकार के अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रवादी दृष्टिकोण पर भी प्रकाश डाला गया है।

लेखिका डॉ. ऐश्वर्या पंडित जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में एसोसिएट प्रोफेसर हैं। उन्होंने आईआईएम इंदौर में अतिथि प्राध्यापक के रूप में भी पढ़ाया है। इससे पहले उनकी किताब ‘क्लेमिंग सिटीजनशिप एंड नेशन: मुस्लिम पॉलिटिक्स एंड स्टेट बिल्डिंग इन नॉर्थ इंडिया, 1947–1986’ वर्ष 2022 में छप चुकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *