भारत में एचएमपीवी से संक्रमित दो मरीज मिले, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य मंत्रालय

0
भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस के दो मरीज मिले

नई दिल्ली : भारत में ह्यूमन मेटान्यूमो वायरस यानि एचएमपीवी के दो मरीज सामने आए हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के एक अस्पताल में एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हैरानी यह है कि इस बच्चे का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। चीन में ऐसे मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच यह भारत का पहला मामला है। दूसरा मरीज भी इसी राज्य में मिला है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज एचएमपीवी वायरस के दो मरीजों के मिलने की पुष्टि की। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) इस बीमारी को लेकर अलर्ट मोड पर है। आईसीएमआर ने नियमित निगरानी के जरिए कर्नाटक में इस वायरस के दो मरीजों का पता लगाया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि निगरानी तंत्र मजबूत है। देश में सांस संबंधी तकलीफों के मामलों में कोई असामान्य उछाल नहीं है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इससे पहले शनिवार को कहा था कि देश निगरानी तंत्र के साथ श्वसन संबंधी बीमारियों के प्रबंधन के लिए पूरी तरह तैयार है।मंत्रालय ने पिछले कुछ हफ्तों में चीन में श्वसन संबंधी मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर चर्चा करने के लिए संयुक्त निगरानी समूह की बैठक आयोजित की थी। हालात पर सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से बारीकी से नजर रखी जा रही है। इस दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन से स्थिति के बारे में समय-समय पर अपडेट साझा करने का अनुरोध किया गया।

ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी वायरस का लक्षण काफी हद तक सामान्य सर्दी-जुकाम की तरह ही होता है । इससे पीड़ित व्यक्ति को  खांसी या गले में घरघराहट, नाक बहने या गले में खराश होता है और सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। छोटे बच्चों और बुजुर्गों और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोगों के लिए यह ज्यादा घातक हो सकता है ।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *