पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह पंचतत्व में विलीन
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए । सुबह 11:45 बजे दिल्ली के कश्मीरी गेट स्थित निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेता और प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं। इससे पहले कांग्रेस दफ्तर में लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उनका पार्थिव शरीर रखा गया और वहीं से निगमबोध घाट लाया गया ।
वहां रीति रिवाज के साथ अंत्येष्टि संपन्न हुई । इससे पहले डॉक्टर मनमोहन सिंह को 21 तोपों की आखिरी सलामी दी गई। अंतिम संस्कार की सभी रस्में रक्षा मंत्रालय द्वारा सैन्य सम्मान के साथ आयोजित की गईं। उनके अंतिम दर्शन के लिए देश-विदेश से आए प्रमुख नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।