नाना पाटेकर की ‘वनवास’ को नहीं मिले दर्शक

0
f713589a478d457f1930a460b46050b8_1547373358

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ‘वनवास’ के मिली-जुली रिव्यू सामने आ रहे हैं। कई महीनों बाद रिलीज हुई नाना पाटेकर की ‘वनवास’ को देखने के लिए सोचा गया था कि सिनेमाघरों में भीड़ उमड़ेगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यह फिल्म अभी तक बजट का आंकड़ा नहीं छू पाई है।

फिल्म ‘वनवास’ के कलेक्शन पर नजर डालें तो फिल्म ने पहले दिन सिर्फ 60 लाख का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कमाई में और गिरावट आई और फिल्म ने सिर्फ 58.33 लाख का कलेक्शन किया। तीसरे दिन रेवेन्यू में कुछ बढ़ोतरी हुई। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.30 करोड़ की कमाई की। इससे ‘वनवास’ की तीन दिन की कमाई 2.85 करोड़ पहुंच गई है। वनवास फिल्म का बजट 30 करोड़ है और कमाई के आंकड़े देखें तो अभी भी नाना पाटेकर की ये फिल्म बजट का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है।

फिल्म ‘वनवास’ की बात करें तो फिल्म में नाना पाटेकर की अहम भूमिका है। इस फिल्म में नाना के साथ उत्कर्ष शर्मा ने रोल निभाया है। सुपरहिट फिल्म ‘गदर’ और ‘गदर-2’ के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘वनवास’ को डायरेक्ट किया है। पिता-पुत्र के भावनात्मक रिश्ते की मार्मिक कहानी फिल्म ‘वनवास’ में देखने को मिलती है। हालांकि फिल्म को दर्शकों का रिस्पॉन्स कम है, लेकिन जिन लोगों ने फिल्म देखी है उन्हें यह पसंद आ रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *