उपराष्ट्रपति धनखड़, प्रधानमंत्री मोदी, केंद्रीयमंत्री जयंत, भाजपा ने किसान नेता चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी 

0
5b1e287209a597f8ec86bf95fd926091_1061057058

नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीयमंत्री जयंत चौधरी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। धनखड़ और जयंत ने नई दिल्ली के किसान घाट पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री को पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा ने भी एक्स हैंडल पर चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि दी। भाजपा ने लिखा, ”किसानों की आवाज बुलंद करने वाले प्रखर नेता, भारत रत्न से अलंकृत पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ‘किसान दिवस’ पर शत्-शत् नमन।”

प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह की 122वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, ”गरीबों और किसानों के सच्चे हितैषी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण और सेवाभाव हर किसी को प्रेरित करता रहेगा।” प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही एक वीडियो भी साझा किया। इसमें चरण सिंह के चुनिंदा भाषण हैं।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर देश के सभी किसानों को नमन किया। उन्होंने कहा कि 2001 में सही निर्णय लेकर किसान दिवस की शुरुआत की गई। चौधरी चरण ने अपना समस्त जीवन किसानों और देश के विकास के लिए समर्पित किया।

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि अगले वर्ष किसान दिवस के 25 वर्ष पूरे होंगे। हम सभी को संकल्प लेकर पूरे वर्ष कार्यक्रम करने हैं, ताकि हम किसानों के हित को सर्वोपरि रख सकें। उल्लेखनीय है कि चौधरी चरण सिंह का जन्म 1902 में हुआ था। उनकी जयंती को किसान दिवस के रूप में मनाया जाता है। वो जुलाई 1979 से जनवरी 1980 तक प्रधानमंत्री रहे। समाजवादी चौधरी चरण सिंह को किसानों का जबरदस्त समर्थन हासिल था।मोदी सरकार ने इसी साल उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से नवाजा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *