भारत ने यूरोपीय संघ के समक्ष व्यापार बाधाओं का मुद्दा उठाया: वाणिज्‍य मंत्रालय

0
6fe9bcf4e0d5dacdc2e7177febe22ae5_1156424751

नई दिल्ली : भारत ने यूरोपीय संघ (ईयू) के बाजारों में घरेलू उद्योग के सामने आ रही बाधाओं को रेखांकित कर इन्हें हल करने का आग्रह किया है। वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय व्यापार एवं आर्थिक सुरक्षा आयुक्त मारोस सेफकोविक के बीच देर रात वर्चुअल बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की प्रगति के अलावा कई मुद्दे पर चर्चा की गई।

मंत्रालय ने बताया कि वाणिज्‍य मंत्री गोयल ने मारोस सेफकोविक के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बातचीत में व्यापार में बाधा डाल रही गैर-टैरिफ बाधाओं पर चर्चा की। गोयल ने चर्चा के दौरान विश्वास बनाने के उपाय के रूप में लंबे समय से लंबित मुद्दों को हल करने की आवश्यकता पर जोर दिया। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने एक संतुलित, न्यायसंगत, महत्वाकांक्षी और पारस्परिक रूप से लाभकारी एफटीए की खोज करने पर सहमति व्यक्त की।

वाणिज्‍य मंत्रालय ने बताया कि दोनों नेताओं ने भारत और यूरोपीय संघ के लगभग 2 बिलियन (2 अरब) लोगों के लिए अधिक धन और समृद्धि सुनिश्चित करने के तरीकों का पता लगाने पर सहमति व्यक्त की। मंत्रालय ने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) के नए यूरोपीय आयोग का कार्यभार संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली परिचयात्मक बैठक थी। बैठक को भारत-ईयू मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) वार्ता, उच्चस्तरीय वार्ता, भारत-ईयू व्यापार एवं प्रौद्योगिकी परिषद, अन्य उच्च स्तरीय सहभागिताएं तथा व्यापार एवं निवेश मुद्दों पर चर्चा करने के लिए आयोजित किया गया था। इस बैठक में दोनों पक्षों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *