तीसरे सप्ताह में ‘पुष्पा-2’ की कमाई में आई कमी

0
d64380850cdc76391f9bf764cb01e409_1006095441

अभिनेता अल्लू अर्जुन और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा-2: ‘द रूल’ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुए 15 दिन हो गए हैं और रिकार्ड ताेड़ कमाई कर रही है। तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई में गिरावट आई है। इस फिल्म का 15वें दिन की कमाई अब तक की सबसे कम है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पुष्पा 2 : द रूल’ ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ़्ते में फ़िल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर कुल 264.9 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, लेकिन तीसरे हफ्ते में प्रवेश करते ही बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कमाई की गति धीमी हो गई।

फिल्म ने 15वें दिन 17.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। ऐसा लग रहा था कि ‘पुष्पा 2 : द रूल’ 15वें दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस एक हजार करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हाे सका। 15वें दिन के कलेक्शन के साथ ‘पुष्पा 2: द रूल’ की भारतीय बॉक्स ऑफिस कुल कमाई 990.7 करोड़ रुपये हो पाई।

इसी बीच 20 दिसंबर को दो नई फिल्में दस्तक दी है। इनमें नाना पाटेकर व उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ और म्यूजिकल ड्रामा फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ आज रिलीज हो गई है। इन दाेनाें फिल्माें रिलीज हाेने से पहले ‘पुष्पा 2: द रूल’ की कमाई कम हुई है।

सुकुमार की निर्देशित पुष्पा 2 : द रूल पांच भाषाओं तेलुगु, तमिल, हिंदुस्तानी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। यह फिल्म हिंदी वर्जन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। पुष्पा 2 : द रूल ने हिंदी में 621.6 करोड़ रुपये, तेलुगु में 295.6 करोड़ रुपये, तमिल में 52.4 करोड़ रुपये, कन्नड़ में 7.13 करोड़ रुपये और मलयालम में 13.97 करोड़ रुपये का कलेक्शने किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *