अभिनेता गोविंद नामदेव ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी 

0
3be5d363b82131f082bcde08d0485568_367059624

एक्ट्रेस शिवांगी वर्मा की एक पोस्ट से उनके और गोविंद नामदेव के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं। शिवांगी ने इंस्टाग्राम पर गोविंद नामदेव के साथ एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने इस फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, ‘प्यार की कोई उम्र और कोई सीमा नहीं होती।’ शिवांगी की पोस्ट से उनके 40 साल बड़े गोविंद नामदेव के साथ रिश्ते की चर्चा होने लगी। अब इस बारे में एक्टर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

31 साल की शिवांगी के 70 साल के गोविंद नामदेव को डेट करने की अफवाह थी। इसे लेकर दोनों को ट्रोल भी किया गया था। अब इस पोस्ट पर गोविंद नामदेव ने कमेंट कर आलोचकों को जवाब दिया है। गोविंद नामदेव ने इंस्टाग्राम पर शिवांगी के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने इस बारे में बताया और कहा कि वे दोनों फिल्म में साथ काम कर रहे हैं।

उन्हाेंने पाेस्ट पर लिखा कि, “यह रियल लाइफ का प्यार नहीं बल्कि रील लाइफ का प्यार है। एक फिल्म है जिसका नाम है ‘गौरीशंकर गोहरगंज वाले’। हम फिलहाल इंदौर में शूटिंग कर रहे हैं। यह उसी फिल्म की कहानी है। इस फिल्म में एक बूढ़े आदमी को एक युवा लड़की से प्यार हो जाता है। व्यक्तिगत रूप से मैं किस युवा लड़की से प्यार करता हूं? इस जीवन में भी प्यार करना संभव नहीं है।” गोविंद नामदेव ने पोस्ट में आगे अपनी पत्नी पर कमेंट करते हुए कहा कि वह ही सब कुछ हैं। “मेरी सुधा, मेरी सांस है। ब्रह्मांड में हर अदा, लालच उसके सामने स्वर्ग की तरह फीका है।”


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *