‘करिश्मा का करिश्मा’ फेम एक्ट्रेस झनक शुक्ला ने रचाई शादी

0
be3569695398a77105002720c94c9677_282213379

लोकप्रिय धारावाहिकों में से एक है ‘करिश्मा का करिश्मा’ से लोकप्रियता हासिल करने वाली झनक शुक्ला शादी के बंधन में बंध गई हैं। उनकी शादी स्वप्निल सूर्यवंशी से हुई है। झनक 90 के दशक में अपनी क्यूटनेस के लिए लड़कों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। इसके अलावा उन्होंने ‘कल हो ना हो’ और हॉलीवुड फिल्म ‘वन नाइट विद द किंग’ में भी काम किया।

झनक ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। झनक ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। स्वप्निल ने आइवरी शेरवानी पहनी हुई है। झनक ने अपने लुक को सिंपल रखा है। जब झनक 15 साल की थीं, तब उन्होंने लाइमलाइट से दूर रहने का फैसला किया। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ‘करिश्मा का करिश्मा’ की सफलता के बाद उन्होंने ‘कल हो ना हो’ और ‘वन नाइट विद द किंग’ में काम किया।

दरअसल, उन्होंने अपने करियर से ज्यादा अपनी पढ़ाई को प्राथमिकता देने का फैसला किया। अपनी आगे की पढ़ाई के दौरान उन्हें अपना प्यार भी मिल गया। हालांकि, उनका बचपन से अभिनेत्री बनने का सपना था, लेकिन बड़े होने के बाद उन्होंने इंडस्ट्री में न आने का फैसला किया। अब झनक ने साबुन बनाने का बिजनेस शुरू किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *