रणबीर कपूर ने पहली बार ‘रामायण’ में अपने किरदार के बारे में की बात

0
bbbb13f54817672665d59a07a091ecf1_205311471

रणबीर कपूर के लिए साल 2023 बेहद खास था। उनकी फिल्म एनिमल ने अच्छा बिजनेस किया। फ़िलहाल रणबीर ‘रामायण’ और फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि ‘रामायण’ में उनका रोल एक ड्रीम रोल है।

रणबीर कपूर ने एक कार्यक्रम में अपने कई प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। नितेश तिवारी की ‘रामायण’ के बारे में उन्होंने कहा, “मैं फिलहाल रामायण पर काम कर रहा हूं। यह महानतम पौराणिक कहानियों में से एक है। मेरे बचपन के दोस्त नमित मल्होत्रा इस फिल्म को बहुत मन से बना रहे हैं। सभी क्रिएटिव लोग इस फिल्म से जुड़े हुए हैं। नितेश तिवारी इसका निर्देशन कर रहे है इसलिए इस फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सपने की भूमिका की तरह है। फिल्म के पहले पार्ट की शूटिंग पूरी कर ली है और दूसरे पार्ट की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे। मैं श्रीराम की भूमिका निभाकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। इस फिल्म में हम परिवार, पति-पत्नी के रिश्ते के महत्व के बारे में बहुत कुछ सीखते हैं।”

रामायण का निर्माण नमित मल्होत्रा कर रही हैं। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। रणबीर कपूर के साथ फिल्म में साई पल्लवी है, जो माता सीता का किरदार कर रही है। साउथ स्टार यश रावण की भूमिका में हैं और टीवी एक्टर रवि दुबे ने लक्ष्मण का किरदार किया है। फिल्म का पहला पार्ट 2026 में दिवाली पर रिलीज किया जाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *