सीरिया के हालात और बिगड़े, विद्रोहियों के राजधानी के करीब आने के साथ राष्ट्रपति बशर को लेकर चर्चाएं

0
c4fdd7b2fe0f6dec462ca77323fe92e5_1041013442

दमिश्क : लगातार विस्फोटक होते सीरिया के हालात में उस समय और इजाफा हुआ जब यह खबर तेजी फैली कि राष्ट्रपति बशर अल-असद विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं। इसके बाद दमिश्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दहशत और अराजकता का माहौल है। राष्ट्रपति बशर के वफादार देश से भागने की जद्दोजेहद में लगे हुए हैं। उधर, देश के प्रमुख शहर होम्स पर कब्जा करने के बाद विद्रोही लड़ाके दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं और सेना इन्हें रोकने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है।

 

सीरिया की राजधानी दमिश्क की स्थिति इस समय विस्फोटक बनी हुई है। विद्रोहियों के दमिश्क के करीब आने से उनके समर्थकों में भारी उत्साह है और जगह-जगह राष्ट्रपति बशर अल-असद के पारिवारिक शक्ति प्रतीकों और मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाएं हुई हैं। हालांकि सीरिया के गृह मंत्रालय का दावा है कि राजधानी के चारों तरफ मजबूत सुरक्षा घेरा है। लेकिन सेना देशभर में विद्रोही गुटों के कब्जे में आए शहरों, कस्बों और गांवों को सुरक्षा देने में नाकाम रही हैं।

 

साल 2011 में सीरिया में शुरू हुए गृहयुद्ध के दौरान भी होम्स पर विद्रोहियों का कब्जा नहीं हो पाया था लेकिन इस बार विद्रोहियों ने इस शहर पर कब्जा कर लिया। सीरिया में तीन बड़े शहरों हमा, अलेप्पो और दरा पर विद्रोहियों का कब्जा हो चुका है और अब वे राजधानी दमिश्क की तरफ बढ़ रहे हैं। सीरिया में पहली बार सरकार के पास अब 14 प्रांतीय राजधानियों में से केवल तीन पर नियंत्रण है, जिनमें दमिश्क, लताकिया और टार्टस शामिल हैं।

 

24 वर्षों से देश पर शासन कर रहे राष्ट्रपति बशर अल-असद पिछले कई दिनों से सार्वजनिक तौर पर नजर नहीं आए हैं। उन्हें लेकर खबरें तेज हैं कि वे विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए निकल चुके हैं। हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय ने ऐसी खबरों का खंडन करते हुए कहा है कि वह अभी भी दमिश्क में रहते हुए नियमित रूप से काम कर रहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *