लंदन में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ईसा के वाहन पर हमले की जांच बंद 

0
2348fb08ad48acb3c42c558ce90cb46e_337588664

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सेवानिवृत्त प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा के वाहन पर हमले की जांच पर्याप्त साक्ष्यों के अभाव में लंदन पुलिस ने बंद कर दी है। लंदन में पाकिस्तान उच्चायोग ने जस्टिस ईसा के वाहन पर हमले की शिकायत दर्ज कराई थी।

एआरवाई न्यूज चैनल ने आज सूत्रों के हवाले से हमले की जांच बंद होने की खबर देते हुए बताया है कि लंदन पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाने के लिए अपर्याप्त सबूत का हवाला दिया है। क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस ने कथित तौर पर मामले को अदालत में ले जाने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उपलब्ध सबूत सजा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे। पाकिस्तान उच्चायोग और लंदन शहर पुलिस दोनों के सूत्रों ने पुष्टि की कि अभियोजन की मजबूती को पूरा करने के लिए पर्याप्त सबूतों की कमी के कारण मामला बंद कर दिया गया है।

आरोप है कि पीटीआई कार्यकर्ताओं ने लंदन में पूर्व मुख्य न्यायाधीश के वाहन को रोककर उसकी खिड़कियां तोड़ने की कोशिश की थी। उन्होंने काजी ईसा की कार को देखकर नारे लगाए और उसके साथ-साथ दौड़े थे। संघीय सरकार के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने लंदन में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य न्यायाधीश की कार पर हुए हमले की कड़ी निंदा की थी। नकवी ने घटना की निंदा करते हुए नेशनल डेटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी को हमलावरों की पहचान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *