दिल्ली सरकार आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों का सीएजी से ऑडिट करवाएगी

0
6a306b79499e8fd9b17af789c2263a4a_173584699

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वूमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू) के खातों का अगले पांच वर्षों के लिए सीएजी से ऑडिट करवाने का फैसला लिया है। मंगलवार काे मुख्यमंत्री आतिशी ने आईजीडीटीयूडब्ल्यू के खातों की अगले पांच सालों के लिए सीएजी से ऑडिट कराने को मंजूरी दे दी।

इस बाबत आतिशी ने कहा कि सरकार के इस कदम से यूनिवर्सिटी के वित्तीय मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। ऑडिट के जरिए किसी भी प्रकार की अनियमितताओं और वित्तीय कुप्रबंधन को पहचान कर उसे दूर करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ-साथ बेहतर फाइनेंशियल मैनेजमेंट दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है। इस दिशा में सीएजी ऑडिट सुनिश्चित करेगा कि लोगों के टैक्स का का सही इस्तेमाल हो। आतिशी ने कहा कि सरकार का यह कदम यूनिवर्सिटी के वित्तीय मामलों में पारदर्शिता और जवाबदेही को सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार के लिए अपने उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षा का स्तर सुधारने के साथ-साथ बेहतर फाइनेंशियल मैनेजमेंट हमेशा से प्राथमिकता रही है।

इस दिशा में सीएजी ऑडिट के जरिए यह सुनिश्चित होगा कि लोगों के टैक्स का सही और बेहतर तरीके से इस्तेमाल हो। साथ ही इससे अनियमितताओं और वित्तीय कुप्रबंधन को भी दूर करने में भी मदद मिलेगी।

सीएजी द्वारा ऑडिट कराए जाने से यह सुनिश्चित होगा कि यूनिवर्सिटी के सभी वित्तीय लेन-देन और खर्चों की गहन जांच हो। यह प्रक्रिया न केवल वित्तीय कुप्रबंधन को रोकने में मदद करेगी बल्कि पूरे सिस्टम में पारदर्शिता भी लाएगी। सीएजी ऑडिट से प्रशासनिक पारदर्शिता को बढ़ावा मिलेगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *