प्रधानमंत्री मोदी से असम के मुख्यमंत्री हिमंत विस्वा ने की मुलाकात

0
086ab2b0807e34384a038c7793389d13_2125520459

नई दिल्ली : असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें अगले साल 24-25 फरवरी को गुवाहाटी में आयोजित होने वाले असम एडवांटेज 2.0 निवेश और अवसंरचना शिखर सम्मेलन 2025 के लिए आमंत्रित किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक्स पर पोस्ट किया, “असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।”

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया, “आज नई दिल्ली में मुझे विभिन्न विकासात्मक मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। असम के लोगों की ओर से मुझे उन्हें फरवरी 2025 में असम निवेशक एवं अवसंरचना शिखर सम्मेलन और मेगा झुमुर प्रदर्शन को आशीर्वाद देने के लिए आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया है।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *