दिल्ली सरकार का वकीलों को तोहफा, 3220 नए वकीलों को मिलेगा 10 लाख का टर्म और 5 लाख रुपये का फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस

0
15de21c670ae7c3f6f3f1f37029303c9_45871017

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम के तहत 3220 नए वकीलों को 5 लाख रुपये के फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस व 10 लाख रुपये का टर्म इंश्योरेंस देने का फैसला किया है। इस निर्णय को मुख्यमंत्री आतिशी से मंजूरी मिल गई है।

दिल्ली सरकार अपने चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम के तहत वर्तमान में 27,000 से ज्यादा वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस और 5 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस दे रही है। और अब ये संख्या बढ़कर लगभग 31,000 हो जाएगी।

इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने हमेशा वकीलों की बेहतरी के लिए काम किया है और करती रहेगी। उन्होंने कहा कि भारत के वकीलों का प्रोफेशन सबसे महत्वपूर्ण है, वे संविधान को साक्षात रूप में उतारकर लोगों को न्याय दिलवाते हैं।

चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम के तहत दिल्ली सरकार ने वकीलों को 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस और 5 लाख का मेडिकल इंश्योरेंस दिया जाता है। उन्होंने साझा किया कि चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम में अबतक लगभग 27,000 से ज़्यादा वकील एनरोल हुए और अब ये संख्या बढ़कर लगभग 31,000 हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि 2019 में दिल्ली सरकार ने वकीलों की बेहतरी के लिए चीफ मिनिस्टर एडवोकेट वेलफेयर स्कीम की शुरुआत की, और सालाना इसमें 50 करोड़ रुपये का फण्ड देती है। इसके तहत एनरोल सभी वकीलों को 10 लाख रुपये की टर्म इंश्योरेंस और अब 5 लाख तक का हेल्थ इंश्योरेंस मिलता है। इस स्कीम की शुरुआत हुई उसके तुरंत बाद कोरोना के दौरान ये स्कीम हमारे वकील साथियों के लिए बहुत मददगार साबित हुई।

हजारों वकीलों और उनके परिवारों ने मेडिकल इंश्योरेंस का लाभ उठाया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *