साईबर ठगी के शिकार का पुलिस ने 48.41 लाख रुपया कराया वापस

0
01cac7476f44c70bca0cc7a7d2716c70

अररिया : जिले की एक साईबर ठगी की शिकार पीड़िता गैयारी के वार्ड संख्या 14 निवासी साहेबा खातून काे पुलिस ने ठगी की कुछ रकम काे वापस दिलाया है। पीडि़ता ने 15 जून 2024 को साईबर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसमे उन्होंने खाता से अवैध रूप से राशि 53 लाख 14 हजार 520 रुपैया हस्तांतरण कर लिए जाने की बात कही थी।पीड़िता के आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिला पुलिस ने अनुसंधान करते हुए बड़ी सफलता हासिल की। साईबर अपराध के मामले में ठगी गए 53 लाख 14 हजार 520 रुपैये में से 48 लाख 41 हजार रुपैया पीड़िता को वापस कराया है।इस बात की पुष्टि एसपी अमित रंजन ने भी की है।

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिसिया जांच के दौरान सामने आया कि ठगी की घटना को अंजाम झारखंड के हजारीबाग जिले के ग्राम बरगड्डा, कटकमसंडी निवासी विशाल कुमार यादव द्वारा दी गई। विशाल ने पीड़िता के खाता से रकम अपने खाता में ट्रांसफर कर ली थी।मामले में अररिया साईबर थाना ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपराधी के खाता को होल्ड कर दिया और कुल 48 लाख 41 हजार रूपये पीड़िता को वापस कराए।

एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपाधीक्षक सह-साईबर थानाध्यक्ष मो० फखरे आलम के नेतृत्व में भरगामा थाना

इंस्पेक्टर सुनिल कुमार सुमन, साईबर थाना डाटा ऑपरेटर दीपक कुमार और साईबर थाना की टेक्निकल टीम ने मुस्तैदी और तेजी से कार्रवाई करते हुए यह सफलता हासिल की।एसपी ने पुलिस की ओर से मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी रखने की बात कही और साईबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *