प्रधानमंत्री मोदी आज वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के वर्षगांठ समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे 

0
9ca7ee833851d95e037ea1031b8d2794_71488161

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्वाह्न सवा 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के वडताल में श्री स्वामीनारायण मंदिर के 200वें वर्षगांठ समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का विवरण एक्स हैंडल पर साझा किया है।

पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर वडताल में उपस्थित जनसमूह को भी संबोधित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि वडताल स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर कई दशकों से लोगों के सामाजिक और आध्यात्मिक जीवन पर अपना प्रभाव डाल रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *