झारखंड की महागठबंधन सरकार देश की सबसे भ्रष्ट सरकार : अमित शाह

0
c6b4037c04599819e295102d624ece6c_1101522084

पलामू : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर मुख्यालय स्थित हाई स्कूल मैदान में छतरपुर-पाटन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार पुष्पा देवी के पक्ष में विजय संकल्प सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं राष्ट्रीय जनता दल समर्थित गठबंधन की सरकार को देश की सबसे ज्यादा करप्ट गवर्नमेंट बताया।

अमित शाह ने कहा कि 13 नवंबर को वोट डालना है और पुष्पा देवी भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी है, उन्हें प्रचंड बहुमत से जिताकर विधानसभा में भेजना है। उन्होंने कहा कि वोट बैंक के लिए सरहद पार से घुसपैठ कराई जा रही है और यहां के युवाओं की नौकरी खतरे में डाली जा रही है। भाजपा की सरकार बना दें, घुसपैठ तो दूर की बात है सरहद के पार से परिंदा भी पर नहीं फैला सकेगा। बीजेपी राज्य में किसी घुसपैठिए को टिकने नहीं देगी। आज सरकार के समर्थन से घुसपैठिये आदिवासी युवतियों से शादी कर रहे हैं और दान पत्र से भूमि हड़प रहे हैं। उनकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस घुसपैठ को रोकने का दम केवल बीजेपी में है। झारखंड में रोटी, माटी, औऱ बेटी तीनों की सुरक्षा बीजेपी करेगी।

जम्मू-कश्मीर की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि दोबारा धारा 370 लाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मैं यह बता दूं कि राहुल बाबा की चौथी पीढ़ी भी आ जाएगी तो कश्मीर में 370 नहीं ला पाएगी। यूपीए की सरकार जब थी तो सरहद पार से आतंकी आते थे। विस्फोट करते थे लेकिन मोदी की सरकार बनते ही उरी और पुलवामा अटैक हुआ तो हमारी सरकार ने सर्जिकल और एयर स्ट्राइक कर दुश्मन को उनके मांद में घुसकर मारा। मोदी के कारण देश सुरक्षित हुआ है। इसे बरकरार रखें। उन्होंने कहा कि जब मनमोहन सिंह सरकार वर्ष 2014 में गई तो उस वक्त भारत अर्थ तंत्र के मामले में 11 नंबर पर था। मोदी की सरकार के रहते हुए भारत वर्तमान में अर्थ तंत्र के मामले में पांचवें नंबर पर है। वर्ष 2027 तक विश्व में तीसरे नंबर पर आ जाएगा।

अमित शाह ने कहा कि 2004 से 2014 तक झारखंड को केंद्र की यूपीए सरकार ने 84 हजार करोड़ रुपये दिए थे जबकि 2014 से 2024 तक देश की नरेन्द्र मोदी सरकार ने इस राज्य को 3 लाख 90 हजार करोड़ दिए। मैं पलामू वालों से पूछना चाहता हूं कि झारखंड को दिए पैसे उनके यहां आए। उन्होंने कहा कि केंद्र ने जो रुपये झारखंड को दिए, वह पैसे मंत्रियों की यहां से पकड़े गए लेकिन एक-एक पैसे वसूलने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड से ही मुद्रा लोन और आदिवासी कल्याण की योजना की शुरुआत की थी। नरेन्द्र मोदी 75 साल की उम्र वाले पहले प्रधानमंत्री हैं, जो भगवान बिरसा मुंडा के गांव गए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के तहत पलामू जिले में 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। इससे पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के बड़े-बड़े स्टार प्रचारक यहां पहुंच रहे हैं। वोटरों को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है, ताकि उनका समर्थन प्राप्त किया जा सके।

इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दया शंकर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रविंद्र राय, बीजेपी के पलामू चुनाव प्रभारी विकास प्रीतम, सांसद वीडी राम, पूर्व सांसद मनोज कुमार, जिला अध्यक्ष अमित तिवारी, अरविंद सिंह, राजधानी यादव, सुदामा यादव, उदय शुक्ला एवं अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ आम लोग मौजूद थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *