प्रधानमंत्री के दौरे पर सुरक्षा में तीन हजार से अधिक जवान रहेंगे तैनात

0
f651460ceb461f140a6806db12929710_587853819

रांची : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 10 नवम्बर के दौरे को लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। दौरे को लेकर झारखंड पुलिस की ओर से पुलिस की तरफ सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। तीन हजार से अधिक पुलिसकर्मी सड़क से आसमान तक मोदी के दौरे के दौरान सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 11 आईपीएस , 25 डीएसपी, 111 इंस्पेक्टर, 714 एसआई और एएसआई, 3000 जवान, 2 बीडीडीएस टीम, 2 हिट टीम, 4 कंपनी रैप को प्रतिनियुक्त किया गया है। डीजीपी अजय कुमार सिंह के आदेश पर आईजी अभियान एवी होमकर ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। डीआईजी अनूप बिलथरे ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है। सुरक्षा के कड़े और पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री के रांची में ओटीसी ग्राउंड से लेकर न्यू मार्केट चौक तक 10 नवंबर को रोड शो होना है। रोड शो के दौरान मार्ग में पड़ने वाले ऊंचे भवनों में सुरक्षा के मद्देनजर जवानों को तैनात किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा के अन्य मानकों को लेकर भी पुलिस के स्तर से तैयारी की जा रही है। रांची के अलावा गुमला और चंदनकियारी में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा की तैयारी शुरू कर दी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *