प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह आज महाराष्ट्र में करेंगे चुनाव प्रचार

0
caacd35a900b68a8c4347d5c8564cc3d_1284075060

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शीर्ष नेता और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंच रहे हैं। उनके अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियों को संबोधित करेंगे। भाजपा ने अपने दोनों स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम को एक्स हैंडल पर साझा किया है।

भाजपा के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य के दो स्थानों पर विशाल रैलियों को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की पहली रैली दोपहर 12 बजे धुले और दूसरी रैली अपराह्न दो बजे नासिक में होगी। शाह पूर्वाह्न 11 बजे शिराला में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा के अनुसार, अमित शाह दोपहर 12ः30 बजे सतारा, सवा दो बजे सांगली और शाम सवा चार बजे कोल्हापुर में रैली को संबोधित करेंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *