बस्तर आईजी ने संभागीय समीक्षा बैठक में नक्सल अभियान, कानून व्यवस्था व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर दिये निर्देश

0
73b9702fcccaf13bc59bb1803171a746_860475230

जगदलपुर : बस्तर संभाग मुख्यालय के शौर्य भवन में आज मंगलवार काे वीडियों कांफ्रेंस के माध्यम से बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. के द्वारा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक, समस्त पुलिस अधीक्षक सहित राजपत्रित अधिकारियों की समीक्षा बैठ़क ली गई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान, नवीन कैम्प स्थापना, कानून व्यवस्था एवं अपराध नियंत्रण, जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा, बस्तर ओलंपिक तथा पुलिस आरक्षक भर्ती प्रक्रिया के साथ ही अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी समय पर जिला स्तर पर उक्त संबंधित विषयों पर गंभीरता पूर्वक, संवेदनशीलता के साथ नियमित कार्रवाई किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

समीक्षा बैठक के दौरान समस्त जिला ईकाइयों को अपराधों के रोकथाम, पंजीबद्ध प्रकरणों के त्वरित निराकरण, साप्ताहिक बाजारों की आकास्मिक जांच किये जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश देने के साथ-साथ कानून व्यवस्था संबंधित विषयों पर परिस्थितियों का पूर्वानुमान करते हुये उचित प्रतिबंधात्मक-कानूनी कार्यवाही करने हेतु सख्त निर्देश दिये गये हैं।

उल्लेखनीय है कि बस्तर रेंज अंतर्गत तैनात स्थानीय पुलिस बल, सुरक्षा बलों द्वारा माओवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाते हुये नियमित कार्रवाई की जा रही है, जिसके परिणाम स्वरूप वर्ष 2024 में कुल 96 पुलिस-नक्सली मुठभेड़ की घटनायें घटित हुई हैं, जिसमें 189 माओवादियों के शव बरामद किये गये, 762 माओवादियों की गिरफ्तारी की गई है, वहीं 745 माओवादियों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया । इसी दौरान कुल 207 हथियार नक्सलियों से जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है।

आयोजित समीक्षा बैठक में उप पुलिस महानिरीक्षक कांकेर रेंज अमित तुकाराम काम्बले, उप पुलिस महानिरीक्षक दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई.के. एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बस्तर शलभ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय, पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव वाय.अक्षय कुमार, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार, पुलिस अधीक्षक बीजापुर जितेन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक सुकमा किरण चव्हाण एवं रेंज के सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकगण, उप पुलिस अधीक्षकगण सहित रक्षित निरीक्षक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *