सलमान को फिर धमकी, खुद को लॉरेंस का भाई बता मांगी 5 करोड़ की रंगदारी
मुंबई : फिल्म अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से फिर धमकी मिली है । मुंबई पुलिस को मिले धमकी वाले मैसेज में सलमान खान को 5 करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा की दोबारा समीक्षा की है।
पुलिस के अनुसार मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को बीती रात अज्ञात शख्स ने धमकी भरा मैसेज भेजा है। जिसमें शख्स ने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई होने का दावा किया है। मैसेज में कहा गया है कि अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें बिश्नोई समुदाय के मंदिर में जाकर माफी मांगनी होगी या फिर 5 करोड़ रुपये की रकम चुकानी होगी। मैसेज भेजने वाले शख्स ने कहा है कि सलमान खान इस मैसेज का पालन करने में विफल रहते हैं तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
सलमान खान को मिली इस नई धमकी की शिकायत मुंबई पुलिस ने दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इससे पहले सलमान खान को कई बार धमकी मिल चुकी है। इसलिए पुलिस एलर्ट मोड पर है।
पिछले महीने भी सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई के नाम से ऐसी ही एक धमकी मिली थी। जांच के बाद पता चला कि जमशेदपुर के एक युवक ने ये धमकी दी थी । पुलिस ने जब उस युवक को गिरफ्तार किया तो पता चला कि वह सब्उजी बेचने का काम करता है ।
पूछताछ में आरोपी युवक ने कहा कि, उसने टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी देने की खबर देखी थी। इसके बाद उसे भी रंगदारी मांगने ख्याल आया । तब उसने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी वाला मैसेज भेजा और अपना मोबाइल बंद कर लिया।