आतिशी पहुंचीं आईटीओ, छठ घाट का जायजा लिया

0
971c7061f5830e95e452f211cad5fbb0_944893221

नई दिल्ली: दिल्ली में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लेने मुख्यमंत्री आतिशी आज आईटीओ पहुंचीं । उन्होंने सभी अधिकारियों को छठ के दौरान बेहतर प्रबंधन करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने आईटीओ में यमुना बैराज पर बने छठ घाट का निरीक्षण किया।

आतिशी ने कहा कि “छठ का त्योहार हमारे ‘पूर्वांचल’ भाइयों और बहनों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है । उन्होंने कहा कि 2014 तक सरकार केवल 60 छठ घाट बनाती थी लेकिन अब मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में एक हजार से अधिक छठ घाट बनाए गए हैं।”


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *