योगी सरकार की अनूठी पहल, 7500 छात्राएं एक दिन के लिए बनेंगी अधिकारी
लखनऊ : योगी आदित्यनाथ की सरकार ने स्कूली छात्राओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता बढ़ाने के लिए अनुठी पहल की है। राज्य की परिषदीय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों (केजीबीवी) की 7500 छात्राओं को एक दिन के लिए अधिकारी बनने का अवसर मिलेगा । इसके लिए प्रत्येक जिले से 100 छात्राओं का चयन किया जाएगा.
योगी सरकार के मिशन शक्ति 5.0 अभियान को आगे बढ़ाने के उदेश्य से बेसिक शिक्षा विभाग ने यह महत्वपूर्ण पहल की है। इस योजना के तहत छात्राओं को प्रशासनिक कार्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाएगा और उन्हे एक दिन का अधिकारी नियुक्त किया जाएगा ।
बनेंगी डीएम, सीडीओ, बीएसए
उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य बालिकाओं को प्रशासनिक जिम्मेदारियों का अनुभव देना और उनके आत्मविश्वास व नेतृत्व गुणों का विकास करना है। चुनी गई छात्राएं डीएम, सीडीओ, बीएसए, खंड विकास अधिकारी, तहसीलदार, डीआईओएस जैसे पदों पर एक दिन के लिए कार्य करेंगी।
बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया में उन बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जो अपनी निपुणता के लिए जानी जाती हैं और जिनमें लीडरशिप के गुण निखर कर सामने आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में सभी जाति, वर्ग और श्रेणियों की बालिकाओं को समान अवसर प्रदान किया जाएगा।
उन्होने कहा कि सरकार का यह प्रयास बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने और उन्हें प्रशासनिक कार्यों की जमीनी समझ देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मिशन शक्ति के माध्यम से सरकार की यह पहल उन बालिकाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जो अपनी नेतृत्व क्षमताओं को पहचानना चाहती हैं और समाज में बदलाव लाना चाहती हैं।
आपको बता दें कि कासगंज की टॉपर भूमिका और संभल की शालू पहले ही इस योजना के तहत एक दिन की जिलाधिकारी बन चुकी हैं।